शुरूआती एलपीएल में गॉल ग्लैडिएटर्स की अगुआई करेंगे अफरीदी

शुरूआती एलपीएल में गॉल ग्लैडिएटर्स की अगुआई करेंगे अफरीदी

शुरूआती एलपीएल में गॉल ग्लैडिएटर्स की अगुआई करेंगे अफरीदी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: November 22, 2020 7:34 am IST

कराची, 22 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला शाहिद अफरीदी 26 नवंबर से 16 दिसंबर तक श्रीलंका के हम्बनटोटा में खेली जाने वाली शुरूआती लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) टी20 टूर्नामेंट में गॉल ग्लैडिएटर्स फ्रेंचाइजी की अगुआई करेंगे।

अफरीदी को शनिवार को गॉल ग्लैडिएटर्स टीम का कप्तान चुना गया जिसे पाकिस्तानी व्यवसायी नदीम उमर ने खरीदा है जिनकी पाकिस्तान सुपर लीग में लोकप्रिय क्वेटा ग्लैडिएटर्स फ्रेंचाइजी भी है।

शुरू में उमर ने सरफराज अहमद को गॉल ग्लैडिएटर्स का कप्तान बनाने की घोषणा की थी लेकिन उन्हें इस फैसले को बदलना पड़ा क्योंकि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को न्यूजीलैंड के दौरे के लिये पाकिस्तानी टीम में चुन लिया गया।

 ⁠

उमर ने कहा, ‘‘अफरीदी अब टीम के कप्तान होंगे क्योंकि वह हमारी फ्रेंचाइजी में सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी हैं और उन्हें कप्तानी का अनुभव भी है। ’’

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में