कोविड से उबरने के बाद बराक ने दिखाया दम, वेरोना को दिलायी जीत
कोविड से उबरने के बाद बराक ने दिखाया दम, वेरोना को दिलायी जीत
वेरोना, तीन नवंबर (एपी) एंटोनिन बराक ने कोरोना वायरस से उबरने के बाद अपने दमखम और कौशल का अच्छा नजारा पेश करके दो गोल दागे जिससे हेलास वेरोना ने इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में बेनेवेंटो को 3-1 से हराया।
इस जीत से वेरोना सातवें स्थान पर पहुंच गया है। वह शीर्ष पर काबिज एसी मिलान से पांच अंक पीछे हैं। बेनेवेंटो 14वें स्थान पर है।
बराक कोविड-19 से उबरने के बाद अपना पहला मैच खेल रहे थे। उन्होंने 17वें मिनट में वेरोना को बढ़त दिलायी। बेनेवेंटो ने दूसरे हाफ के शुरू में जियानलुका लापाडुला के गोल से स्कोर बराबर किया।
इसके सात मिनट बाद बराक ने अपना दूसरा गोल दाग दिया। वेरोना की तरफ से तीसरा गोल डार्को लाजोविच ने 77वें मिनट में किया।
एपी पंत
पंत

Facebook



