IND vs SA 1st ODI Match : गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने दिखाया कमाल, भारत ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराया

IND vs SA 1st ODI Match : भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले वनडे में रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी।

IND vs SA 1st ODI Match : गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने दिखाया कमाल,  भारत ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराया

IND vs SA 1st ODI Match

Modified Date: December 17, 2023 / 06:12 pm IST
Published Date: December 17, 2023 6:05 pm IST

नई दिल्ली : IND vs SA 1st ODI Match : भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले वनडे में रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 27.3 ओवर में 116 रन पर आउट करने के बाद 16.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए साई सुदर्शन ( नाबाद 55) और श्रेयस अय्यर (52) ने अर्धशतकीय पारियां खेली।

यह भी पढ़ें : MP Weather News: नए सिस्टम एक्टिव होने पर बदलेगा मौसम का मिजाज, छाएगा कोहरा बढ़ेगी ठंडक, देखें आने वाले दिनों का हाल

साउथ अफ्रिका ने जीता था टॉस

टॉस जीतकर मेजबान टीम ने बल्लेबाजी चुनी जोकि बिल्कुल भी उनके पक्ष में नहीं रही। अर्शदीप सिंह और आवेश खान की घातक गेंदबाजी के आगे कोई भी मेजबान बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका। पूरी साउथ अफ्रीकी टीम 27.3 ओवर में 116 रन पर ढेर हो गई। इसके जवाब में भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Naxal Attack In Sukma : सुकमा में नक्सली हमले के बाद हुई सुरक्षा अधिकारीयों की बैठक, नक्सलियों के खिलाफ बनाई गई विशेष रणनीति 

साई सुदर्शन ने ज्यादा अर्धशतक

टीम इंडिया के लिए डेब्यू मैच खेल रहे साई सुदर्शन ने नाबाद 55 रन की पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 9 चौके निकले। सुदर्शन के साथ तिलक वर्मा 1 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं, श्रेयर अय्यर ने भी शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 52 रन की पारी खेली। हालांकि, वह जीत से कुछ रन पहले ही कैच आउट हो गए। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ 5 रन बनाकर आउट हुए। बल्लेबाजों से पहले टीम इंडिया के पेसर अर्शदीप सिंह(5 विकेट) और आवेश खान(4 विकेट) ने गजब की गेंदबाजी की. इनके आगे साउथ अफ्रीका के 7 बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.