अहलावत ने ऑस्ट्रिया में शानदार शुरुआत की, शर्मा को संघर्ष करना पड़ा

अहलावत ने ऑस्ट्रिया में शानदार शुरुआत की, शर्मा को संघर्ष करना पड़ा

अहलावत ने ऑस्ट्रिया में शानदार शुरुआत की, शर्मा को संघर्ष करना पड़ा
Modified Date: May 30, 2025 / 01:24 pm IST
Published Date: May 30, 2025 1:24 pm IST

साल्जबर्ग (ऑस्ट्रिया), 30 मई (भाषा) भारतीय गोल्फर वीर अहलावत ने यहां साल्जबर्गलैंड द्वारा आयोजित ऑस्ट्रियाई अल्पाइन ओपन के पहले दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन ओवर 67 का कार्ड खेला।

अहलावत इस प्रदर्शन के बाद संयुक्त आठवें पायदान पर है तो वही इसमें चुनौती पेश कर रहे एक अन्य भारतीय  शुभंकर शर्मा तीन ओवर 73 का कार्ड खेलकर संयुक्त रूप से 110वें स्थान पर हैं।

अहलावत बृहस्पतिवार को को पहले दौर के बाद शीर्ष पर काबिज जर्मनी के मार्सेल श्नाइडर से चार शॉट पीछे थे।

 ⁠

उन्होंने पांच बर्डी के मुकाबले दो बोगी किये।

शर्मा चार बोगी के मुकाबले एक बर्डी ही लगा सके। उन्हें कट में जगह बनाने  के लिए दूसरे दौर में अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा।

भाषा आनन्द आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में