अहलावत ने कट में जगह बनाई, शर्मा चूके

अहलावत ने कट में जगह बनाई, शर्मा चूके

अहलावत ने कट में जगह बनाई, शर्मा चूके
Modified Date: June 28, 2025 / 07:29 pm IST
Published Date: June 28, 2025 7:29 pm IST

अर्जेंटारियो (इटली), 28 जून (भाषा) भारतीय गोल्फर वीर अहलावत अर्जेंटारियो गोल्फ क्लब में इटालियन ओपन के दूसरे दौर में दो डबल बोगी के साथ तीन बोगी करने के बावजूद कट में जगह बनाने में सफल रहे।

इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे एक अन्य भारतीय शुभंकर शर्मा हालांकि एक बार फिर से कट में जगह बनाने में नाकाम रहे।

अहलावत ने दूसरे दौर में दो डबल बोगी और तीन बोगी के अलावा ईगल और चार बर्डी लगाकर एक ओवर 71 का कार्ड खेला। शुरुआती दौर में 70 का कार्ड खेलने वाले इस खिलाड़ी अपने तीसरे दौर का खेल पूरा कर लिया है। वह तीसरे दौर में तीन ओवर 73 का कार्ड खेलने के बाद संयुक्त 76वें स्थान पर है।

 ⁠

शर्मा इससे पहले 73 और 74 का कार्ड खेल बड़े अंतर से कट में प्रवेश करने से चूक गये थे। उन्होंने शुरुआती दो दौर में कुल सात बोगी और तीन डबल बोगी के मुकाबले पांच बर्डी लगाये। उनका कुल स्कोर नौ ओवर का रहा।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में