अहमदाबाद एक से 10 अप्रैल तक एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा

अहमदाबाद एक से 10 अप्रैल तक एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा

अहमदाबाद एक से 10 अप्रैल तक एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा
Modified Date: May 28, 2025 / 02:24 pm IST
Published Date: May 28, 2025 2:24 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएलएफ) ने बुधवार को पुष्टि की कि 2026 में एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप एक से 10 अप्रैल तक अहमदाबाद में आयोजित की जाएगी।

पिछले वर्ष एशियाई भारोत्तोलन महासंघ (एडब्ल्यूएफ) ने अपनी वार्षिक कांग्रेस के दौरान भारत को इसकी मेजबानी का अधिकार सौंपा था।

आईडब्ल्यूएलएफ के अध्यक्ष सहदेव यादव ने पीटीआई को बताया, ‘‘एशियाई चैंपियनशिप की तारीखें तय कर दी गई हैं। यह एक से 10 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी।’’

 ⁠

यह पहली एशियाई चैंपियनशिप होगी जिसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ की संशोधित भार श्रेणियों के अंतर्गत किया जाएगा।

पहले इस प्रतियोगिता का आयोजन गांधीनगर में किया जाना था लेकिन बाद में अहमदाबाद को इसकी मेजबानी सौंपी गई।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में