एआईएफएफ ने रेफरियों के लिए विशेष कोच नियुक्त किया

एआईएफएफ ने रेफरियों के लिए विशेष कोच नियुक्त किया

एआईएफएफ ने रेफरियों के लिए विशेष कोच नियुक्त किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: November 12, 2020 11:41 am IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने देश के शीर्ष रेफरियों के लिए विशेष प्रशिक्षकों को नियुक्त किया है ताकि उन्हें सही दिशा में आगे बढ़ने में मदद मिल सके।

रेफरियों के निदेशक रविशंकर जे ने ‘एआईएफएफ टीवी’ से बातचीत में कहा कि राष्ट्रीय महासंघ द्वारा उठाया गया यह सबसे सराहनीय कदमों में से एक है। रविशंकर खुद भी फीफा के रेफरी पैनल में रह चुके है।

उन्होने कहा, ‘‘ हमने सोचा कि चूंकि हर टीम में एक कोच होता है और रेफरी खुद एक टीम होता है, ऐसे में हमारे पास एक कोच होना चाहिए जो उनकी निगरानी करें।’’

 ⁠

रविशंकर ने कहा, ‘‘ आमतौर पर मैच के लिए रेफरी असेसमेंटर (आरए) होता है जो किसी एक मैच में रेफरी या सहायक रेफरी के प्रदर्शन की निगरानी करता है। लेकिन अब कोच उसके तहत आने वाले विशेष रेफरी के प्रदर्शन का मूल्यांकन करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह एक सार्थक अवधारणा है क्योंकि वे रेफरियों को वीडियो क्लिप देंगे और सलाह के साथ सहायक दस्तावेज भी दिखाएंगे। इसमें किसी की आलोचना नहीं होगी लेकिन हमेशा सुधार के उपाय बताये जाएंगे।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में