एआईएफएफ ने अपने महासचिव शाजी प्रभाकरण को भरोसे की कमी के कारण निकाला

एआईएफएफ ने अपने महासचिव शाजी प्रभाकरण को भरोसे की कमी के कारण निकाला

एआईएफएफ ने अपने महासचिव शाजी प्रभाकरण को भरोसे की कमी के कारण निकाला
Modified Date: November 8, 2023 / 12:41 pm IST
Published Date: November 8, 2023 12:41 pm IST

नयी दिल्ली, आठ नवंबर ( भाषा ) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने अपने महासचिव शाजी प्रभाकरण को विश्वास की कमी के कारण बर्खास्त कर दिया ।

एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने मंगलवार को प्रभाकरण को बर्खास्तगी का पत्र दिया । उन्हें तीन सितंबर 2022 को ही यह पद दिया गया था ।

एआईएफएफ उपाध्यक्ष एन ए हैरिस ने पीटीआई को बताया ,‘‘ एआईएफएफ ने प्रभाकरण को बर्खास्तगी पत्र दे दिया है । वह अब एआईएफएफ महासचिव नहीं हैं ।’’

 ⁠

उन्होंने कहा ,‘‘ उप महासचिव सत्यनारायणन एम कार्यवाहक महासचिव होंगे ।’’

उन्होंने कहा कि चौबे और प्रभाकरण के बीच विश्वास की कमी थी और प्रभाकरण की कार्यशैली से एआईएफएफ कार्यकारी समिति के सदस्य भी खुश नहीं थे ।

दिल्ली फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रहे प्रभाकरण ने छह सितंबर 2022 को एआईएफएफ महासचिव कर पद संभाला था ।

यहां बृहस्पतिवार को कार्यकारी समिति की बैठक बुलाई गई है जिसमें सदस्यों को औपचारिक तौर पर इस घटनाक्रम की जानकारी दी जायेगी ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में