खिलाड़ियों का अपना संघ बनाने के लिए एआईएफएफ ने आवेदकों के लिए पंजीकरण शुरू किया

खिलाड़ियों का अपना संघ बनाने के लिए एआईएफएफ ने आवेदकों के लिए पंजीकरण शुरू किया

खिलाड़ियों का अपना संघ बनाने के लिए एआईएफएफ ने आवेदकों के लिए पंजीकरण शुरू किया
Modified Date: December 12, 2025 / 10:01 pm IST
Published Date: December 12, 2025 10:01 pm IST

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) अपना राष्ट्रीय खिलाड़ी संघ (एनपीए) बनाने के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है।

इच्छुक आवेदकों के लिए कुछ मानदंड निर्धारित किए गए हैं जिनमें देश में उच्च स्तरीय फुटबॉल खेलना शामिल है। एनपीए फुटबॉल खिलाड़ियों द्वारा प्रतिनिधित्व किया जाने वाला एक स्वतंत्र संस्था है।

एआईएफएफ संविधान की अनुसूची चार के अनुच्छेद 1.4 के अनुसार यह (एनपीए) एक अलग कानूनी इकाई नहीं है और इसलिए एआईएफएफ की ओर से कार्य करने या किसी तीसरे पक्ष के समक्ष उसका प्रतिनिधित्व करने का कोई अधिकार नहीं है। एनपीए के पास एआईएफएफ को किसी भी तरह से कानूनी रूप से बाध्य करने या प्रतिबद्ध करने का कोई अधिकार नहीं है।

 ⁠

एआईएफएफ ने कहा कि एनपीए बोर्ड के पदाधिकारियों के चुनाव महासंघ की चुनाव समिति द्वारा कराए जाएंगे।

एनपीए की सदस्यता के लिए आवेदन करने हेतु खिलाड़ी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और उसे निम्नलिखित पात्रता मानदंडों में से किसी एक को पूरा करना होगा: (क) उसने पुरुष या महिला फुटबॉल में वरिष्ठ स्तर पर एक या अधिक बार भारत का प्रतिनिधित्व किया हो। (ख) उसने पुरुष या महिला फुटबॉल में आयु वर्ग स्तर पर पांच या अधिक मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो या (ग) उसने इंडियन सुपर लीग, आई-लीग, महिला सुपर लीग, फुटसल क्लब चैम्पियनशिप, सुपर कप टूर्नामेंट में पांच या अधिक मैचों में किसी क्लब का प्रतिनिधित्व किया हो या संतोष ट्रॉफी या राष्ट्रीय खेलों में पांच या अधिक मैच खेले हों।

एनपीए के पदाधिकारियों में एक अध्यक्ष, एक कोषाध्यक्ष और एक सचिव शामिल होंगे। एआईएफएफ संविधान के अनुसार एनपीए बोर्ड में कम से कम एक पदाधिकारी महिला होना अनिवार्य है।

एनपीए बोर्ड के पदाधिकारियों का कार्यकाल चार वर्ष का होता है और कोई भी व्यक्ति दो से अधिक कार्यकाल के लिए पद धारण करने के योग्य नहीं होगा।

राष्ट्रीय रेफरी संघ (एनपीए) एआईएफएफ संविधान में परिभाषित 15 प्रतिष्ठित खिलाड़ियों (जिनमें कम से कम पांच महिला खिलाड़ी हों) का चुनाव करने के लिए उत्तरदायी है, जो एआईएफएफ की आम सभा के मतदान सदस्य होंगे।

एआईएफएफ की आम सभा की बैठक से कम से कम 30 दिन पहले एक सार्वजनिक सूचना जारी की जाएगी, जिसमें प्रतिष्ठित खिलाड़ियों से नामांकन आमंत्रित किए जाएंगे ताकि एआईएफएफ की आम सभा में प्रतिष्ठित खिलाड़ियों के पदों के लिए चुनाव कराए जा सकें।

एनपीए के अलावा एआईएफएफ ने राष्ट्रीय रेफरी संघ (एनआरए) और राष्ट्रीय कोच संघ (एनसीए) की सदस्यता के लिए आवेदन करने के योग्य व्यक्तियों के लिए पंजीकरण भी खोल दिया है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में