अजीत, जय और अर्जुन पीकेएल नीलामी के दूसरे दिन आकर्षक राशि में बिके

अजीत, जय और अर्जुन पीकेएल नीलामी के दूसरे दिन आकर्षक राशि में बिके

अजीत, जय और अर्जुन पीकेएल नीलामी के दूसरे दिन आकर्षक राशि में बिके
Modified Date: August 16, 2024 / 10:29 pm IST
Published Date: August 16, 2024 10:29 pm IST

मुंबई, 16 अगस्त (भाषा) प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की फ्रेंचाइजी टीमों ने शुक्रवार को खिलाड़ियों की नीलामी में अजीत वी कुमार, जय भगवान और अर्जुन राठी को आकर्षक राशि में खरीदा और टीम मालिकों ने दूसरे दिन कुल 16 करोड़ रुपये खर्च किये।

पहले दिन सचिन तंवर (2.15 करोड़ रुपये, तमिल थलाइवाज) और ईरान के मोहम्मदरेजा शादलोई चियानेह (हरियाणा स्टीलर्स, 2.07 करोड़ रुपये बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी थे।

दूसरे दिन अजीत, जय भगवान, अर्जुन और मोहम्मद अमान कैटेगरी सी और डी में सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे।

 ⁠

अजीत को पुणेरी पल्टन ने 66 लाख रुपये में जबकि जय भगवान को बेंगलुरु बुल्स ने कैटेगरी सी में 63 लाख रुपये में खरीदा।

कैटेगरी डी में अर्जुन को बंगाल वॉरियर्स ने 41 लाख रुपये में खरीदा जबकि मोहम्मद अमान को पुणेरी पल्टन टीम ने 16.2 लाख रुपये में और स्टुअर्ट सिंह को यू मुम्बा ने 14.2 लाख रुपये में अपने दल में शामिल किया।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में