अजितेष संधू मोरक्को राइजिंग स्टार्स गोल्फ में 13वें स्थान पर

अजितेष संधू मोरक्को राइजिंग स्टार्स गोल्फ में 13वें स्थान पर

अजितेष संधू मोरक्को राइजिंग स्टार्स गोल्फ में 13वें स्थान पर
Modified Date: June 20, 2025 / 04:02 pm IST
Published Date: June 20, 2025 4:02 pm IST

मराकेश, 20 जून (भाषा) भारत के अजितेष संधू मोरक्को राइजिंग स्टार्स गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दिन बोगीरहित प्रदर्शन करके चार अंडर 68 के स्कोर के साथ संयुक्त 13वें स्थान पर हैं ।

संधू ने पहले नौ होल में सिर्फ एक बर्डी लगाया लेकिन इसके बाद चार बर्डी लगाये ।

भारत के आठ गोल्फर इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं जिनमे से करणदीप कोचर संयुक्त 26वें, खालिन जोशी संयुक्त 32वें और अर्जुन शर्मा संयुक्त 63वें स्थान पर हैं । राहिल गंगजी संयुक्त 78वें, एस चिक्कारंगप्पा और अमन राज संयुक्त 93वें और पुखराज सिंह गिल संयुक्त 106वें स्थान पर हैं ।

 ⁠

पहले दौर के बाद थाईलैंड के वारान्यु रत्तनाफिबूंकिज ने बढत बना ली है ।

भाषा मोना पंत

पंत


लेखक के बारे में