अकरम ने कराची किंग्स के पीएसएल खिताब को डीन जोन्स को समर्पित किया

अकरम ने कराची किंग्स के पीएसएल खिताब को डीन जोन्स को समर्पित किया

  •  
  • Publish Date - November 18, 2020 / 11:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

कराची, 18 नवंबर (भाषा) कराची किंग्स के मुख्य कोच वसीम अकरम ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में अपनी टीम की पहली खिताबी जीत को दिवंगत डीन जोन्स को समर्पित किया है जिनका पिछले महीने दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज जोन्स पीएसएल 2020 से पहले कराची किंग्स से मुख्य कोच के रूप में जुड़े थे और फरवरी-मार्च में लीग मैचों के दौरान मौजूद थे लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण को स्थगित कर दिया गया।

आईपीएल के दौरान मुंबई में जोन्स के निधन के बाद अकरम कोच के रूप में कराची किंग्स टीम से जुड़े।

अकरम ने एक टेलीविजन चैनल से कहा, ‘‘यह ऐसा साल है जिसे मैं लंबे समय तक नहीं भूल सकता। यह मेरे लिए दुख और खुशी दोनों लेकर आया। कल रात डीनो (डीन जोन्स) की बेहद कमी खली।’’

उन्होंने कहा, ‘‘डीनो कराची किंग्स और पीएसएल का अभिन्न हिस्सा था। मुझे मुख्य कोच का पद संभालना पड़ा लेकिन मैं उसके जज्बे और प्रतिबद्धता की जगह कभी नहीं ले सकता।’’

कराची किंग्स ने मंगलवार को फाइनल में लाहौर कलंदर्स को पांच विकेट से हराकर पहली बार पीएसएल खिताब जीता।

कप्तान इमाद वसीम और टीम के सदस्य बाबर आजम ने भी पीसएल की खिताबी जीत जोन्स को समर्पित कहा कि यह उन्हें उनकी सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि है।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द