अक्षय तीसरे दौर में चूके, शेफलेर को एकल बढत

अक्षय तीसरे दौर में चूके, शेफलेर को एकल बढत

अक्षय तीसरे दौर में चूके, शेफलेर को एकल बढत
Modified Date: April 14, 2024 / 10:42 am IST
Published Date: April 14, 2024 10:42 am IST

आगस्टा, 14 अप्रैल (भाषा) भारतीय मूल के अमेरिकी गोल्फर अक्षय भाटिया ने 88वें आगस्टा मास्टर्स के तीसरे दिन दो ओवर 74 के स्कोर के साथ शीर्ष दस में रहने का मौका गंवा दिया ।

पिछले सप्ताह वालेरो टैक्सास ओपन जीतने वाले 22 वर्ष के भाटिया पांच ओवर के स्कोर के साथ संयुक्त 28वें स्थान पर हैं ।

वहीं भारतीय मूल के ही साहित थीगाला संयुक्त 36वें स्थान पर हैं जिन्होंने छह ओवर के साथ लगातार तीसरे दिन 74 स्कोर किया ।

 ⁠

दुनिया के नंबर एक गोल्फर स्कॉटी शेफलेर ने सात अंडर के साथ एकल बढत बना ली है ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में