अल्वारेज के गोल से एटलेटिको मैड्रिड ने सेल्टा विगो को 1-0 से हराया

अल्वारेज के गोल से एटलेटिको मैड्रिड ने सेल्टा विगो को 1-0 से हराया

अल्वारेज के गोल से एटलेटिको मैड्रिड ने सेल्टा विगो को 1-0 से हराया
Modified Date: September 27, 2024 / 10:38 am IST
Published Date: September 27, 2024 10:38 am IST

मैड्रिड, 27 सितंबर (एपी) जूलियन अल्वारेज के आखिरी क्षणों में किये गये गोल से एटलेटिको मैड्रिड ने स्पेन की शीर्ष घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट लालीगा में  गुरुवार को यहां सेल्टा विगो को 1-0 से हराया।

अल्वारेज ने मैच का इकलौता गोल 90वें मिनट में किया। उन्होंने एंटोइन ग्रीजमैन के पास को गोल पोस्ट में डाल कर टीम की जीत पक्की की।

विलारीयाल ने एक गोल से पिछड़ने के बाद  अयोजे पेरेज के दो गोल की मदद से एस्पेनयॉल को 2-1 से शिकस्त दी। परेज मौजूदा सत्र में सात मैचों में छह गोल कर चुके हैं।

 ⁠

तालिका में आखिरी स्थान पर काबिज लास पाल्मास को अब भी सत्र की पहली जीत का इंतजार है। टीम ने रीयाल बेटिस  के खिलाफ 1-1 से बराबरी का मुकाबला खेला।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में