अमन राज ने लगातार दूसरा नौ अंडर का कार्ड खेला, चार शॉट की बढ़त बनाई
अमन राज ने लगातार दूसरा नौ अंडर का कार्ड खेला, चार शॉट की बढ़त बनाई
जयपुर, 24 अक्टूबर (भाषा) अमन राज ने शुक्रवार को आईजीपीएल आमंत्रण जयपुर टूर्नामेंट के दूसरे दिन दबदबा बरकरार रखते हुए नौ अंडर 61 का शानदार कार्ड बनाया जिससे वह 22 महीनों में अपने पहले पेशेवर खिताब के करीब पहुंच गए।
पहले दिन भी उन्होंने नौ अंडर का कार्ड बनाया था। अमन (61-61) अब 18-अंडर के स्कोर पर हैं और दूसरे स्थान पर मौजूद कार्तिक सिंह (63-63) से चार शॉट आगे हैं।
कार्तिक ने लगातार दूसरा सात अंडर का कार्ड खेलकर 14-अंडर का स्कोर बनाया।
ओलंपियन उदयन माने (65-62) ने दूसरे दौर में आठ अंडर का कार्ड बनाकर 13-अंडर का स्कोर बनाया।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



