अमनदीप ने हीरो डब्ल्यूपीजीटी के सातवें चरण में सत्र का पहला खिताब जीता

अमनदीप ने हीरो डब्ल्यूपीजीटी के सातवें चरण में सत्र का पहला खिताब जीता

अमनदीप ने हीरो डब्ल्यूपीजीटी के सातवें चरण में सत्र का पहला खिताब जीता
Modified Date: May 31, 2025 / 06:19 pm IST
Published Date: May 31, 2025 6:19 pm IST

मैसुरु, 31 मई (भाषा) भारतीय महिला गोल्फर अमनदीप द्राल ने शनिवार को यहां हीरो डब्ल्यूपीजीटी में लगातार तीसरे दौर में एक ओवर 71 का कार्ड बनाया जिससे वह 15 महीने के इंतजार के बाद खिताब जीतने में सफल रही।

अमनदीप ने पिछली बार खिताब मार्च 2024 में जीता था। उनका 2015 के बाद से हर साल कम से कम एक खिताब जीतने का सिलसिला जारी रहा। इससे वह हीरो टूर पर सबसे निरंतर खिलाड़ियों में शुमार हो गईं।

इस सत्र में वाणी कपूर ने तीन, स्नेहा सिंह ने दो और रिया पूर्वी सरवरनन ने दो खिताब जीते हैं।

 ⁠

अमनदीप ने कुल तीन ओवर 213 का स्कोर बनाया। वह रिद्धिमा दिलावड़ी से दो शॉट आगे रही।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में