अमनदीप द्राल ने जीता हीरो महिला पीजीटी का पांचवां चरण |

अमनदीप द्राल ने जीता हीरो महिला पीजीटी का पांचवां चरण

अमनदीप द्राल ने जीता हीरो महिला पीजीटी का पांचवां चरण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : March 17, 2022/7:51 pm IST

गुरूग्राम, 17 मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फर अमनदीप द्राल ने गुरूवार को अंतिम दौर में तीन अंडर 69 का शानदार कार्ड खेला जिससे वह हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के पांचवें चरण की चैम्पियन बनीं।

इस सत्र में दो बार खिताब जीत चुकी प्रणवी ने हफ्ते का सर्वश्रेष्ठ बोगी फ्री 67 का कार्ड खेला। लेकिन अमनदीप चार बर्डी और सिर्फ एक बोगी से दो शॉट की आसान जीत दर्ज कर सत्र का अपना पहला खिताब जीतने में सफल रहीं।

अमनदीप का कुल स्कोर एक अंडर 215 रहा।

प्रणवी ने पहले दो दिन 75-75 का कार्ड खेला था। जाह्नवी बख्शी चार ओवर 220 के कुल स्कोर से तीसरे स्थान पर रहीं।

भाषा नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)