मैकुलम से बातचीत के बाद एंडरसन का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म होने का कयास

मैकुलम से बातचीत के बाद एंडरसन का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म होने का कयास

मैकुलम से बातचीत के बाद एंडरसन का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म होने का कयास
Modified Date: May 11, 2024 / 05:52 pm IST
Published Date: May 11, 2024 5:52 pm IST

लंदन, 11 मई (एपी) टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के घरेलू सत्र के बाद अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह सकते है। टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम से एंडरसन की बातचीत के बाद यह कयास लगाये जा रहे हैं।

‘गार्जियन’ अखबार और ब्रिटिश मीडिया ने शनिवार को बताया कि मैकुलम 41 साल के एंडरसन से बात करने के लिए न्यूजीलैंड से इंग्लैंड आये।

यह अभी स्पष्ट नहीं है कि एंडरसन ने अपना आखिरी टेस्ट खेल लिया या नहीं। इस बारे में इंग्लैंड खेमे की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। माना जा रहा है कि वह इंग्लैंड के लिए आगामी घरेलू सत्र में अपना आखिरी टेस्ट खेलेंगे।

 ⁠

इंग्लैंड इस साल घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट खेलने के लिए तैयार है और उनमें से एक मैच उनके घरेलू मैदान ओल्ड ट्रैफर्ड पर होगा। वह मैच दाएं हाथ के गेंदबाज के लिए आखिरी हो सकता है।

एंडरसन ने मई 2003 में शुरू हुए अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 194 वनडे और 19 टी20 के साथ 187 टेस्ट खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट के साथ सर्वकालिक सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में वह शेन वार्न (708) और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) के बाद तीसरे स्थान पर है।

वह जुलाई में 42 साल के हो जायेंगे। उन्होंने पिछले आठ टेस्ट में 50.8 की औसत से 15 विकेट लिये है।

एपी आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में