आंध्र को पहली पारी की बढ़त

आंध्र को पहली पारी की बढ़त

आंध्र को पहली पारी की बढ़त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: February 26, 2022 9:55 pm IST

तिरूवनंतपुरम, 26 फरवरी (भाषा) बायें हाथ के स्पिनर एस आशीष के चार विकेट की मदद से आंध्र ने शनिवार को यहां रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप ई मैच के तीसरे दिन सेना को 343 रन पर समेटकर पहली पारी की बढ़त हासिल की।

आंध्र की पहली पारी 389 रन पर सिमट गयी थी, उसने तीसरे दिन सेना को 343 रन पर समेटकर 46 रन की बढ़त हासिल की।

सेना ने दो विकेट पर 75 रन से आगे खेलना शुरू किया। सेना के लिये रवि चौहान (87) और कप्तान रजत पालीवाल (96) ने अर्धशतक जड़कर चौथे विकेट के लिये 73 रन की साझेदारी की।

 ⁠

आंध्र ने स्टंप तक दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाये नौ रन बना लिये थे।

ग्रुप के एक अन्य मैच में जय बिष्टा के 88 रन की मदद से उत्तराखंड ने सात विकेट पर 246 रन पर दूसरी पारी घोषित की और राजस्थान को जीत के लिये 455 रन का लक्ष्य दिया।

पहली पारी में 129 रन पर सिमटने वाली राजस्थान ने स्टंप तक दूसरी पारी में तीन विकेट गंवाकर 58 रन बना लिये थे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में