इस महीने जिनेवा ओपन में टखने की चोट से वापसी करेंगे एंडी मरे |

इस महीने जिनेवा ओपन में टखने की चोट से वापसी करेंगे एंडी मरे

इस महीने जिनेवा ओपन में टखने की चोट से वापसी करेंगे एंडी मरे

:   Modified Date:  May 8, 2024 / 04:54 PM IST, Published Date : May 8, 2024/4:54 pm IST

जिनेवा, आठ मई (एपी) तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन एंडी मरे इस महीने टखने की चोट से वापसी करते हुए जिनेवा ओपन में खेलेंगे।

टूर्नामेंट के आयोजकों ने बुधवार को घोषणा की कि उन्होंने 18 मई से शुरू होने वाले क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के लिए 36 साल के मरे को वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया है।

पिछले महीने मियामी ओपन में खेलते हुए मैच के दौरान मरे के बायें टखने के लिगामेंट में चोट लगी थी। उन्होंने इसके लिए सर्जरी का विकल्प नहीं चुना।

वर्ष 2018 में कूल्हे की चोट के बाद पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मरे ज्यादा नहीं खेले हैं और वह कह चुके हैं कि इन गर्मियों के सत्र के बाद वह शायद संन्यास ले लेंगे।

दो बार के विम्बलडन और ओलंपिक चैम्पियन मरे पेरिस ओलंपिक में फिर से ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद कर रहे हैं।

जिनेवा ओपन फ्रेंच ओपन के लिए अभ्यास टूर्नामेंट है।

एपी नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)