एंडी मर्रे ने फ्रेंच ओपन से नाम वापस लिया

एंडी मर्रे ने फ्रेंच ओपन से नाम वापस लिया

एंडी मर्रे ने फ्रेंच ओपन से नाम वापस लिया
Modified Date: May 21, 2023 / 09:05 pm IST
Published Date: May 21, 2023 9:05 pm IST

पेरिस, 21 मई (एपी) तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन एंडी मर्रे ने क्ले कोर्ट पर खेले जाने वाली प्रतियोगिता फ्रेंच ओपन से नाम वापस ले लिया है। आयोजकों ने रविवार को यह जानकारी दी।

ब्रिटेन का यह 36 वर्ष के खिलाड़ी 2016 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में नोवाक जोकोविच से हार गया था। इसके अलावा वह लाल बजरी पर होने वाली इस प्रतियोगिता में चार बार सेमीफाइनल में भी पहुंचे हैं।

फ्रेंच ओपन 28 मई से शुरू होगा जिसमें 14 बार के चैंपियन राफेल नडाल भी हिस्सा नहीं लेंगे। नडाल ने गुरुवार को घोषणा की थी कि वह कूल्हे की अपनी चोट से अभी तक पूरी तरह नहीं उबरे हैं।

 ⁠

एपी पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में