अंकित नारवाल मोंटेनेग्रो टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में

अंकित नारवाल मोंटेनेग्रो टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में

अंकित नारवाल मोंटेनेग्रो टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: February 18, 2021 8:41 am IST

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) एशियाई युवा खेलों के रजत पदक विजेता अंकित नरवाल (64 किग्रा) ने मोंटेग्रो में चल रहे 30वें एड्रियाटिक पर्ल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

अंकित ने उज्बेकिस्तान के लाजिजबेल फतोइव पर 5-0 से जीत दर्ज करके अंतिम आठ में जगह बनायी। उनका अगला मुकाबला उक्रेन के रातमिर तुरचेनिनोव से होगा।

लेकिन मीती संजारबम (56 किग्रा) और विशाल (75 किग्रा) प्री क्वार्टर फाइनल में हार गये। उन्हें क्रमश: उक्रेन के दिमित्रो टोडोरोव और नुरिसियोम इस्मोइलोव ने हराया।

 ⁠

अभी सात भारतीय मुक्केबाजों को अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलने हैं।

महिलाओं के वर्ग में अरुंधति चौधरी (69 किग्रा), बेबीरोजिना चानू (51 किग्रा) और विंका (60 किग्रा) जबकि पुरुष वर्ग में अरामबम नोबा सिंह (52 किग्रा), सुमित (69 किग्रा), विशाल गुप्ता (91 किग्रा), जुगनू (91 किग्रा से अधिक) अपनी चुनौती पेश करेंगे।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में