अंकिता रैना को आईटीएफ महिला गुरुग्राम ओपन में दूसरी वरीयता

अंकिता रैना को आईटीएफ महिला गुरुग्राम ओपन में दूसरी वरीयता

अंकिता रैना को आईटीएफ महिला गुरुग्राम ओपन में दूसरी वरीयता
Modified Date: February 26, 2024 / 07:07 pm IST
Published Date: February 26, 2024 7:07 pm IST

गुरुग्राम, 26 फरवरी (भाषा) भारत की चोटी की महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना को मंगलवार से तीन मार्च तक होने वाले आईटीएफ महिला गुरुग्राम ओपन टेनिस टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता दी गई है।

स्लोवेनिया की डेलिला जाकुपोविच को मुख्य ड्रॉ में शीर्ष वरीयता, जबकि लिथुआनिया की जस्टिना मिकुलस्काइट को तीसरी वरीयता दी गई है। उनके बाद लातविया की डायना मार्सिंकेविका का नंबर आता है।

भारत की सहजा यमलापल्ली को पांचवीं जबकि स्वीडन की फैनी ओस्टलुंड और जैकलीन कैबेज को क्रमश: छठी और सातवीं वरीयता दी गई है। रूस की अनास्तासिया गैसानोवा आठवीं वरीय खिलाड़ी के रूप में अपना भाग्य आजमाएगी।

 ⁠

सोमवार को दूसरे दौर के क्वालीफाइंग मुकाबलों में जापान की इकुमी यामाजाकी ने भारत की अपूर्वा वेमुरी को 6-0, 6-2 से जबकि जापान की ही मिचिका ओजेकी ने युब्रानी बनर्जी को 6-4, 6-2 से हराया।

भारत की वैष्णवी अडकर ने हमवतन साहिरा सिंह को 6-1, 6-2 से, रूस की एकातेरिना काज़ियोनोवा ने भारत की ऋचा दादासाहेब चौगुले को 6-2, 6-2 से, यशस्विनी पंवार ने हर्षिनी विश्वनाथ को 6-2, 6-0 से और सोनल पाटिल ने शर्मादा बालू को 6-1, 6-7 (9), 13-11 से हराया।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में