ब्लोमफोंटेन, 27 जनवरी (एपी) तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को करीब दो साल बाद शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के लिये इंग्लैंड के अंतिम एकादश में चुना गया।
आर्चर ने अंतिम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच मार्च 2021 में खेला था और पिछला वनडे सितंबर 2020 में खेला था।
वह कोहनी और पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर थे और वनडे श्रृंखला के लिये अपनी फिटनेस साबित करने के लिये दक्षिण अफ्रीकी घरेलू टी20 लीग में खेल रहे थे।
एपी नमिता आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)