क्या शमी के लिये रास्ते बंद हो गए हैं ?
क्या शमी के लिये रास्ते बंद हो गए हैं ?
नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) इंग्लैंड दौरे के लिये भारतीय टेस्ट टीम से मोहम्मद शमी के बाहर होने की अटकलें काफी दिनों से लगाई जा रही थीं और चयन समिति ने 18 सदस्यीय टीम में उन्हें शामिल नहीं करके इस पर मुहर भी लगा दी ।
शमी टेस्ट मैच का कार्यभार संभालने के लिये फिट नहीं हैं और इंग्लैंड दौरे के लिये उनका चयन नहीं होने से पारंपरिक प्रारूप में उनके भविष्य पर सवाल उठने लाजमी है । ‘अमरोहा एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर शमी 64 टेस्ट में 229 विकेट ले चुके हैं लेकिन क्या अब वह इसमें इजाफा कर पायेंगे ?
फिलहाल तो ऐसा नहीं लगता ।
अगरकर ने कहा ,‘‘ वह श्रृंखला के लिये फिट होने की कोशिश कर रहा था लेकिन पिछले सप्ताह उसे थोड़ी चोट लगी और एमआरआई कराया गया । मुझे नहीं लगता कि वह पांचों टेस्ट के लिये उपलब्ध होने वाला था । अभी वह इतना कार्यभार संभालने के लिये फिट नहीं है ।’’
बीसीसीआई खेल विज्ञान और मेडिकल टीम का एक प्रतिनिधि इस सप्ताह लखनऊ में था और उसने कहा है कि शमी का शरीर इस समय दिन के 15 से 20 ओवर डालने और 90 ओवर खेलने के लिये फिट नहीं है ।
शमी एसजी टेस्ट गेंद , ड्यूक या कूकाबूरा से गेंदबाजी में महारथी हैं । रिवर्स स्विंग में उनका कोई सानी नहीं ।
अगरकर ने कहा ,‘‘ हमें उम्मीद थी कि वह कम से कम कुछ मैचों के लिये उपलब्ध होगा लेकिन अगर वह फिट नहीं है तो इंतजार कर पाना मुश्किल है ।’’
शमी ने इस साल फरवरी मार्च में चैम्पियंस ट्रॉफी खेली और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिये अधिकांश मैच खेले लेकिन अपनी रंगत में नहीं दिखे ।
भाषा मोना नमिता
नमिता

Facebook



