माराडोना मामले में अर्जेंटीना पुलिस ने दूसरे डॉक्टर के दफ्तर की तलाशी ली

माराडोना मामले में अर्जेंटीना पुलिस ने दूसरे डॉक्टर के दफ्तर की तलाशी ली

माराडोना मामले में अर्जेंटीना पुलिस ने दूसरे डॉक्टर के दफ्तर की तलाशी ली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: December 2, 2020 8:54 am IST

ब्यूनस आयर्स, दो दिसंबर ( एपी ) डिएगो माराडोना की मौत की जांच कर रही पुलिस ने फुटबॉल के इस महानायक की तीमारदारी करने वाली मनोचिकित्सक के कार्यालय और घर की तलाशी ली । पुलिस इस मामले में चिकित्सा को लेकर अनदेखी की जांच कर रही है ।

अटार्नी जनरल से आदेश मिलने के बाद पुलिस ने मंगलवार को मनोचिकित्सक आगस्टिना कोसाचोव के दफ्तर में प्रवेश किया । वहीं पुलिस के दूसरे दल ने उनके घर की छानबीन की ।

मनोचिकित्सक वादिम मिसचांचुक ने कहा ,‘‘ यह आम प्रक्रिया है ।मरीज की मौत पर उसके चिकित्सा इतिहास को खंगाला जाता है।’’

 ⁠

कोसाचोव उस मेडिकल टीम का हिस्सा थी जिसने नवंबर की शुरूआत में दिमाग के आपरेशन के बाद माराडोना का उपचार किया था । माराडोना का पिछले बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया ।

अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उनके उपचार में कोई कोताही तो नहीं बरती गई ।

एपी

मोना

मोना


लेखक के बारे में