अर्जुन अटवाल पहले दौर के बाद संयुक्त बढ़त पर
अर्जुन अटवाल पहले दौर के बाद संयुक्त बढ़त पर
मोंटेरे पेनिनसुला (कैलिफ़ोर्निया), 23 सितंबर (भाषा) पीजीए टूर चैंपियंस में क्वालीफायर के रूप में खेल रहे भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल ने पहले दौर में चार अंडर 68 का कार्ड खेलकर संयुक्त बैठक हासिल की।
इस भारतीय खिलाड़ी के अलावा विजय सिंह, कोरिया के वाईई यांग, अमेरिका के जेरी केली, डिकी प्राइड और ब्रायन गे, ऑस्ट्रेलिया के रिचर्ड ग्रीन, न्यूजीलैंड के स्टीव एल्कर तथा कनाडा के माइक वियर संयुक्त बढ़त पर हैं।
मुख्य पीजीए टूर में जीत दर्ज करने वाले एकमात्र भारतीय अटवाल ने मंगलवार को ओपन क्वालीफायर में भी चार अंडर 68 का स्कोर बनाकर इस प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया था।
पीजीए टूर चैंपियंस में यह पहला अवसर है जबकि अटवाल ने पहले दौर के बाद संयुक्त बढ़त बनाई है।
भाषा पंत नमिता
नमिता

Facebook



