अर्जुन चीमा, पलक ने अंतिम दिन ग्रुप ए ट्रायल जीते
अर्जुन चीमा, पलक ने अंतिम दिन ग्रुप ए ट्रायल जीते
नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) पंजाब के अर्जुन सिंह चीमा और हरियाणा की पलक शनिवार को यहां डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में ग्रुप ए निशानेबाजों के लिये राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स के अंतिम दिन विजेता रहे।
अर्जुन ने सेना के निशानेबाज धर्मेंद्र सिंह गहरवार को पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टर टी2 स्पर्धा के फाइनल में 16-6 से पराजित किया।
वहीं इसी स्पर्धा के महिला वर्ग में पलक ने अपने ही राज्य की रिदम सांगवान को करीबी स्वर्ण पदक मैच में 16-12 से शिकस्त दी।
भाषा नमिता मोना
मोना

Facebook



