सचिन तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर का अनोखा रिकार्ड, बनी IPL खेलने वाली पिता-पुत्र की पहली जोड़ी
Arjun tendulkar IPL debut Today अर्जुन के इस डेब्यू के साथ ही पिता और बेटे के नाम अनोखा रिकार्ड भी जुड़ गया। आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका हैं जब पिता-पुत्र की जोड़ी आईपीएल का हिस्सा बनी हो।
Arjun Tendulkar was bitten by a dog
Arjun tendulkar IPL debut: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आज केकेआर के खिलाफ अपने आईपीएल क्रिकेट करियर का पदार्पण किया। हालाँकि अर्जुन पिछले तीन सीजन से मुंबई इंडियंस टीम से जुड़े रहे हैं लेकिन उन्हें पहले मैदान में उतरने का मौका नहीं मिल पाया था। आज सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के अंतिम 11 में अर्जुन तेंदुलकर को शामिल किया गया।
अर्जुन के इस डेब्यू के साथ ही पिता और बेटे के नाम अनोखा रिकार्ड भी जुड़ गया। आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका हैं जब पिता-पुत्र की जोड़ी आईपीएल का हिस्सा बनी हो। पहले के रिकार्ड भाइयों का जरूर रहा हैं जिसे इरफ़ान-युसूफ पठान और हार्दिक-क्रुणाल पंड्या का नाम शामिल हैं लेकिन अब तक पिता के बाद उनके बेटे ने आईपीएल नहीं खेला था।
Arjun tendulkar IPL debut: अर्जुन तेंदुलकर की टीम आज केकेआर के खिलाफ जीत गई। इस तरफ एमए ने केकेआर को आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार हारने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में वेंकटेश की तूफानी पारी काम नहीं आई। बता दे की मुंबई इंडियंस ने अर्जुन को पहली बार आईपीएल 2021 की नीलामी में खरीदा था। 23-वर्षीय अर्जुन ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 2 ओवर डाले जिनमें उन्होंने 17-रन दिए।

Facebook



