कोलकाता, 13 मई (भाषा) आर्यन क्लब ने मंगलवार को यहां मोहन बागान एसी को 47 रन से हराकर बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) महिला क्लब क्रिकेट लीग एकदिवसीय टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
खराब मौसम के कारण 25 ओवर के किए गए इस मैच में आर्यन क्लब ने 22 यार्ड्स स्पोर्ट्स स्कूल ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 175 रन बनाए।
आर्यन क्लब की ओर से तनुश्री सरकार ने 76 और प्रियंका बाला ने नाबाद 43 रन की पारी खेली।
इसके जवाब में मोहन बागान की टीम श्रीतमा नंदी (29 रन पर चार विकेट), झूमिया खातून (12 रन पर दो विकेट) और सिंजिनी सरकार (28 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 25 ओवर में 128 रन पर आउट हो गई।
मोहन बागान की ओर से अंकिता चक्रवर्ती ने सर्वाधिक 42 रन बनाए।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द