रॉबर्टो कार्लोस ने दिल की सर्जरी के बाद कहा, मैं अब ठीक हूं

रॉबर्टो कार्लोस ने दिल की सर्जरी के बाद कहा, मैं अब ठीक हूं

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 12:48 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 12:48 PM IST

साओ पाउलो (ब्राजील), एक जनवरी (एपी) ब्राजील और रियाल मैड्रिड के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर रॉबर्टो कार्लोस ने पुष्टि की कि बुधवार को उनके दिल की सर्जरी हुई थी और अब वह अच्छा महसूस कर रहे हैं।

कार्लोस ने सोशल मीडिया पर अस्पताल से एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह मुस्कुरा रहे हैं।

इस 52 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मुझे दिल का दौरा नहीं पड़ा। मैं अच्छी तरह से ठीक हो रहा हूं और जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने पेशेवर और व्यक्तिगत कार्यों को फिर से शुरू करने के लिए उत्सुक हूं।’’

इस बीच साओ पाउलो के विला नोवा स्टार अस्पताल ने बयान में कहा कि रॉबर्टो कार्लोस को सोमवार को हृदय में कुछ परेशानी महसूस हुई और उन्हें उसी दिन कोरोनरी एंजियोप्लास्टी कराने की सलाह दी गई। यह प्रक्रिया न्यूनतम चीर-फाड़ वाली होती है और इसमें हृदय की अवरुद्ध या संकुचित धमनियों को चौड़ा किया जाता है।

विश्व कप विजेता और तीन बार के चैंपियंस लीग विजेता रहे कार्लाेस ने कहा, ‘‘मैं हाल में एक चिकित्सा प्रक्रिया से गुजरा जिसकी योजना मेरी मेडिकल टीम के साथ पहले से ही बनाई गई थी। यह प्रक्रिया सफल रही और मैं ठीक हूं।’’

अस्पताल ने बताया कि रॉबर्टो कार्लोस की हालत स्थिर है और चिकित्सा प्रोटोकॉल के कारण उन्हें गहन चिकित्सा इकाई में में रखा जाएगा।

रॉबर्टो कार्लोस ने ब्राजील के लिए 125 मैच खेले। वह 11 वर्ष तक रियाल मैड्रिड के लिए खेलते रहे। वह वर्तमान में इस स्पेनिश क्लब के दूत हैंं।

रॉबर्टो कार्लोस ब्राजील की उस विश्व कप टीम के सदस्य थे जिसने 1998 में फाइनल में जगह बनाई और 2002 में जीत हासिल की। ​​उन्होंने ब्राजील को 1997 और 1999 में कोपा अमेरिका का खिताब दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

एपी

पंत

पंत

पंत