आईएसएल शुरू करने के लिए क्लबों की शर्तें: कोई भागीदारी शुल्क नहीं, वित्तीय जिम्मेदारी एआईएफएफ की

आईएसएल शुरू करने के लिए क्लबों की शर्तें: कोई भागीदारी शुल्क नहीं, वित्तीय जिम्मेदारी एआईएफएफ की

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 08:19 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 08:19 PM IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 14 में से 13 क्लबों ने बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को बताया कि वे विलंबित 2025-26 सत्र में भाग लेने के लिए तैयार और इच्छुक हो सकते हैं, बशर्ते कि क्लबों से कोई भागीदारी शुल्क नहीं लिया जाए और प्रतियोगिता के आयोजन व संचालन से जुड़ी पूरी वित्तीय जिम्मेदारी एआईएफएफ उठाए।

आईएसएल में अपनी भागीदारी को लेकर शर्तें रखते हुए क्लबों ने एआईएफएफ से यह भी अनुरोध किया कि वह दीर्घकालिक योजना के क्रियान्वयन के लिए एक स्पष्ट और समयबद्ध रोडमैप प्रस्तुत करे। इसमें व्यावसायिक भागीदार या ब्रॉडकास्टर की नियुक्ति की निश्चित समय-सीमा, लीग की आय को अंतिम रूप देना, संचालन ढांचा और वैधानिक शासन मानकों के अनुरुप लीग को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर मॉडल में बदलने की प्रक्रिया शामिल हो।

क्लबों ने एआईएफएफ से यह भी आग्रह किया कि वह 2025-26 सत्र को टिकाऊ बनाने और लागत कम करने के लिए भारत सरकार से वाणिज्यिक या संस्थागत सहयोग मांगे।

एआईएफएफ को 13 क्लबों द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया, ‘‘उपरोक्त पुष्टियों के प्राप्त होने पर हस्ताक्षर करने वाले क्लब औपचारिक रूप से अपनी भागीदारी की पुष्टि करने की स्थिति में होंगे और 2025–26 सत्र के सुव्यवस्थित, नियमों के अनुरूप और सफल आयोजन के लिए एआईएफएफ के साथ पूरा सहयोग करेंगे। ’’

यह पत्र एआईएफएफ द्वारा बुधवार को भेजे गए उस पत्र के जवाब में था जिसमें क्लबों से एक दिन के भीतर विलंबित आईएसएल और प्रस्तावित प्रारूप में अपनी भागीदारी की पुष्टि करने को कहा गया था। यह पत्र स्पोर्टिंग क्लब दिल्ली के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव सूद ने 13 क्लबों की ओर से लिखा।

पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले क्लब मोहन बागान सुपर जायंट, ईस्ट बंगाल, केरल ब्लास्टर्स, एफसी गोवा, स्पोर्टिंग क्लब दिल्ली, बेंगलुरु एफसी, मुंबई सिटी एफसी, चेन्नईयिन एफसी, मोहम्मडन स्पोर्टिंग, पंजाब एफसी, इंटर काशी, नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी और ओडिशा एफसी हैं।

जमशेदपुर एफसी इस पत्र का हिस्सा नहीं था।

भाषा नमिता

नमिता