Women asia cup 2022: भारतीय टीम को जीत के लिए 66 रनों का लक्ष्य, श्रीलंका की पारी 65 रनों पर सिमटी |

Women asia cup 2022: भारतीय टीम को जीत के लिए 66 रनों का लक्ष्य, श्रीलंका की पारी 65 रनों पर सिमटी

भारत को महिला एशिया कप के फाइनल मे जीत के लिए मिला 66 रन का लक्ष्य India set 66-run target to win Women's Asia Cup final

Edited By :   November 29, 2022 / 08:24 PM IST

Women asia cup 2022: सिलहट, 15 अक्टूबर ।  भारतीय महिला टीम ने एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में शनिवार को यहां श्रीलंका की पारी को 20 ओवर में नौ विकेट पर 65 रन पर रोक दिया।

भारत की ओर से रेणुका सिंह ने तीन जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट लिये।

read more:  जेल से बाहर आए गुरमीत राम रहीम, उपचुनाव के पहले इतने दिन के लिए मिली आजादी

फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में श्रीलंका टीम की लचर बल्लेबाजी ने फैंस को काफी निराश किया। टीम की ओर से केवल दो बल्लेबाज रानासिंधे (13) और इनोका ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाई। इसके अलावा दो बल्लेबाज (हसनी और मालशा) तो खाता भी नहीं खोल पाई।

टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी 22* रनों (15 गेंद) की रही जो 10वें विकेट के लिए इनोका और भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर शुरुआत से ही दबाव बनाया और उन्हें खुलकर खेलने का एक मौका नहीं दिया।

नियमित अंतराल में विकेट गिरने के चलते बल्लेबाजी टीम पर और दबाव आ गया। भारत की ओर से रेणुका ने तीन ओवर में महज पांच रन देकर तीन विकेट लिए। राजेश्वरी ने तीन ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए और स्नेह राणा ने 13 रन खर्च कर दो विकेट लिए। दीप्ति शर्मा इस मुकाबले में खाली हाथ रहीं।

read more:  थिगाला ने दिन का सर्वश्रेष्ठ 63 का कार्ड खेला, संयुक्त आठवें स्थान पर