PAK vs SL Asia Cup 2022 : Sri Lanka became champion in Asia Cup, beat Pakistan by 23 runs

PAK vs SL Asia Cup 2022 : एशिया कप में पाकिस्तान की लगी “लंका”, इस तरह धड़ाधड़ विकेट लेकर श्रीलंका बन गया चैंपियन, तोड़ा गुरुर

PAK vs SL Asia Cup 2022 : एशिया कप में पाकिस्तान की लगी "लंका", इस तरह धड़ाधड़ विकेट लेकर श्रीलंका बन गया चैंपियन, तोड़ा गुरुर

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : September 11, 2022/11:38 pm IST

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। श्रीलंका ने मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए हार को जीत में बदल दिया। श्रीलंका ने 23 रन से मैच जीता है। वहीं पाकिस्तान की पूरी टीम 147 रन पर ऑल आउट हो गई। बॉलर प्रमोद ने घातक गेंदबाजी कर पाकिस्तान को हार की कगार पर धकेल दिया था। प्रमोद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

 

 

श्रीलंका की ऐसे हुई जीत

पाकिस्तान की शुरूआत बेहद खराब रही। शुरूआत में एक ही ओवर में दो विकेट गिर गए। इसके बाद रिजवान और अहमद ने पारी को संभाली। दोनों की बल्लेबाजी देख ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान मैच जीत जाएगी। इस बीच 13वें ओवर में श्रीलंका ने मैच में वापसी की और एक के बाद एक पाकिस्तान बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। और इस तरह 16वें ओर में तीन विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। फिर भी पाकिस्तान मैच में वापसी नहीं कर पाई और 20वें ओवर में पूरी टीम ऑल आउट हो गई। इस तरह श्रीलंका ने हार को जीत में बदल कर एशिश कप का नया चैंपियन बन गया।

 

राजपक्षे ने खेली तूफानी पारी

हसारंगा के आउट होने के बाद भी राजपक्षे ने तूफानी बैटिंग जारी रखी जिसके चलते श्रीलंका छह विकेट पर 170 रन तक पहुंच पाया । भानुका राजपक्षे 45 बॉल पर 71 रन बनाकर नाबाद रहे । इस दौरान उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए ।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान (प्लेइंग-11): बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन.

 

श्रीलंका (प्लेइंग-11): दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, दनुष्का गुणातिलक,  कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजया डिसिल्वा, वानिंदु हसारंगा, महीष तीक्ष्णा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदूसन, दिलशान मदुशंका.

 
Flowers