Asia Cup 2023 IND vs BAN Live Match : बांग्लादेश के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, कपिल देव को छोड़ा पीछे, यहां देखें लाइव

Asia Cup 2023 IND vs BAN Live Match: जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान शमीम हुसैन को आउट करके वनडे में अपने 200 विकेट पूरे किए।

Asia Cup 2023 IND vs BAN Live Match : बांग्लादेश के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, कपिल देव को छोड़ा पीछे, यहां देखें लाइव

Ravindra Jadeja will out of T20 World Cup

Modified Date: September 15, 2023 / 07:07 pm IST
Published Date: September 15, 2023 7:07 pm IST

Asia Cup 2023 IND vs BAN Live Match : कोलंबो। आज एशिया कप 2023 का आखिरी सुपर फोर मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम अब तक टूर्नामेंट में अजेय है। टीम इंडिया 17 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले फाइनल से पहले इस मैच को तैयारी के तौर पर देखेगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

Asia Cup 2023 IND vs BAN Live Match : इसी बीच ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2,000 से अधिक रन और 200 या इससे अधिक विकेट लेने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के 14वें क्रिकेटर बन गए हैं। अपना 182वां मैच खेल रहे जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप मैच के दौरान शमीम हुसैन को आउट करके वनडे में अपने 200 विकेट पूरे किए। क्रिकेट के इस प्रारूप में उनके नाम पर 2578 रन दर्ज हैं।

जडेजा से पहले इन खिलाड़ियों के नाम दर्ज ये रिकॉर्ड

जडेजा से पहले भारत की तरफ से यह उपलब्धि महान ऑलराउंडर कपिल देव ने हासिल की थी। उन्होंने 225 मैचों में 3783 रन बनाने के अलावा 253 विकेट भी लिए थे। जडेजा वनडे में 200 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले अनिल कुंबले (337 विकेट), जवागल श्रीनाथ (315), अजित आगरकर (288), जहीर खान (282), हरभजन सिंह (269) और कपिल देव (253) इस मुकाम पर पहुंचे थे।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years