नई दिल्ली: Asia Cup 2023 टी20 विश्व कप के बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह के एक बयान ने खेल जगत में खलबली मचा दी है। दरसअल उन्होंने मंगलवार को कहा कि आगामी एशिया कप यानि एशिया कप 2023 में टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। दोनों देशों के बीच मैच किसी सुरक्षित स्थान पर खेला जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि एशिया कप 2023 पाकिस्तान में होगा या नहीं इस पर आने वाले समय में फैसला लिया जा सकता है।
Asia Cup 2023 गौरतलब है एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) करेगा और फ्यूचर टूर प्रोग्राम के मुताबिक यह पाकिस्तान में खेला जाना है। बीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में इस बारे में चर्चा हुई।
Read More: हॉट एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने पीले कपड़ों पर बरपाया कहर, तस्वीरें देख फैंस हुए पागल
मंगलवार (18 अक्टूबर) को मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की वार्षिक आम बैठक के बाद, बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है। बीसीसीआई अगले साल होने वाले टूर्नामेंट को स्थानांतरित करने पर विचार करेगा। बीसीसीआई के सचिव और एसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने कहा, ‘एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाने की पेशकश की जाएगी और हमने फैसला किया है कि हम यह टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान नहीं जाएंगे’।
Read More: बीसीसीआई के नए अध्यक्ष नियुक्त होने पर सौरव गांगुली ने रोजर बिन्नी को दी बधाई
भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीम साल 2012-13 के बाद से द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली है। बता दें कि इसी साल खेले गए एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीम 2 बार एक दूसरे के खिलाफ मैच खेले थे जिसमें एक में भारत औऱ एक मैच में पाकिस्तान को जीत मिली थी।
Jay Shah confirms India won't travel to Pakistan for Asia Cup 2023
Read @ANI Story | https://t.co/4rI55Olxnj#JayShah #Pakistan #India #AsiaCup2023 #AsiaCup pic.twitter.com/bnc4p7Q5Tr
— ANI Digital (@ani_digital) October 18, 2022