एशियाई टीम स्क्वाश चैम्पियनशिप: सेंथिलकुमार, रथिका करेंगे भारतीय चुनौती की अगुआई |

एशियाई टीम स्क्वाश चैम्पियनशिप: सेंथिलकुमार, रथिका करेंगे भारतीय चुनौती की अगुआई

एशियाई टीम स्क्वाश चैम्पियनशिप: सेंथिलकुमार, रथिका करेंगे भारतीय चुनौती की अगुआई

:   Modified Date:  May 10, 2024 / 06:31 PM IST, Published Date : May 10, 2024/6:31 pm IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) मौजूदा पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियन वेलावन सेंथिलकुमार और महिला खिलाड़ी रथिका सीलन 12 से 16 जून से चीन के डालियान में होने वाली 22वीं एशियाई टीम स्क्वाश चैम्पियनशिप में भारतीय दल की अगुआई करेंगी।

चेन्नई में चयन ट्रायल कराने के बाद भारतीय स्क्वाश रैकेट्स महासंघ (एसआरएफआई) ने शुक्रवार को टीमों की घोषणा की।

पुरुष टीम के अन्य खिलाड़ी 2023 राष्ट्रीय खेलों के चैम्पियन अभय सिंह, राहुल भाटिया और सूरज चंद हैं। महिला टीम में पूजा आरती आर, सुनिता पटेल और जैनेट विधि शामिल हैं।

हांग्झोउ में पिछले एशियाई खेलों में भारत ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद पांच पदक जीते थे। देश के शानदार प्रदर्शन के बाद एसआरएफआई जापान में 2026 एशियाड और 2028 लास एंजिल्स ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए युवा खिलाड़ियों पर ध्यान लगा रहा है।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)