जमशेदपुर एफसी के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने उतरेगा एटीके मोहन बागान
जमशेदपुर एफसी के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने उतरेगा एटीके मोहन बागान
वास्को, छह दिसंबर (भाषा) एटीके मोहन बागान की टीम सोमवार को यहां जमशेदपुर एफसी के खिलाफ इंडियन सुपर लीग मुकाबले में जीत की लय बराकर रखने के इरादे से उतरेगी।
तीन जीत के साथ एटीके मोहन बागान की टीम ने अपने आक्रमण और रक्षण की मजबूती का नजारा पेश किया है। टीम के खिलाफ मौजूदा सत्र में अब तक एक भी गोल नहीं हुआ है जबकि उसके खिलाफ सिर्फ चार शॉट निशाने में रहे हैं जो किसी भी टीम के खिलाफ सबसे कम प्रयास हैं।
दूसरी तरफ जमशेदपुर की टीम की शुरुआत काफी अच्छी नहीं रही है। टीम ने तीन मैचों में से एक गंवाया है जबकि दो मैच बराबरी पर छूटे।
जमशेदपुर के कोच ओवेन कॉयल का मानना है कि वे अपने मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीत दर्ज करने में सक्षम हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक मैच चुनौती है। लीग में दिखा है कि प्रत्येक मैच काफी करीबी रहा है। एटीके मोहन बागान ने अंकों के मामले में अच्छी शुरुआत की है और अच्छे नतीजे हासिल किए हैं। इसलिए हमारी नजरें इस मुकाबले पर टिकी हैं।’’
एटीके मोहन बागान के कोच एंटोनियो हबास का मानना है कि उनकी अच्छी शुरुआत में आक्रमण के जितनी रक्षण की भी अहम भूमिका रही है।
हबास ने कहा, ‘‘प्रतियोगिता के शुरुआती तीन मैचों में हमारे खिलाफ गोल नहीं होना महत्वपूर्ण है। टीम आत्मविश्वास से भरी है और अच्छी प्रगति की है।’’
भाषा
सुधीर नमिता
नमिता

Facebook



