हैदराबाद के खिलाफ जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगा एटीकेएमबी

हैदराबाद के खिलाफ जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगा एटीकेएमबी

हैदराबाद के खिलाफ जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगा एटीकेएमबी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: December 10, 2020 12:31 pm IST

मडगांव, 10 दिसंबर (भाषा) पिछले मैच में हार का सामना करने वाली मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) की टीम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में शुक्रवार को यहां फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हैदराबाद एफसी के खिलाफ फिर से जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी।

दोनों टीमों के बीच यह बराबरी का मुकाबला होगा। दोनों टीमें अब अब तक अपने एक ही खिलाड़ी पर निर्भर है। एटीकेएमबी अपने स्टार रॉय कृष्णा पर जबकि हैदराबाद एरिडेन संताना पर निर्भर है। इन दोनों टीमों ने इस सत्र में अब तक सबसे कम गोल खाये हैं।

एटीके मोहन बागान ने इस सीजन में अब तक पांच गोल किए हैं और इनमें से चार गोल कृष्णा ने दागे हैं। कोच एंटोनियो हबास चाहते हैं कि उनकी टीम के लिए और भी खिलाड़ी गोल करें, विशेषकर तब जबकि टीम को जमशेदपुर एफसी के खिलाफ अपने पिछले मैच में इस सत्र की पहली हार झेलनी पड़ी थी।

 ⁠

हबास ने कहा, ‘‘सभी खिलाड़ियों को सहयोग करना होगा। अब बेहतर सहयोग के साथ अधिक खिलाड़ियों द्वारा गोल करने का लक्ष्य है।’’

एटीकेएमबी एक ऐसी टीम है, जिसने इस सीजन में ओपन प्ले से अब तक एक भी गोल नहीं गंवाया है। टीम को जमशेदपुर के खिलाफ पेनल्टी के कारण दो गोल खाने पड़े थे।

हैदराबाद की भी यही कहानी है। अपनी मबजूत रक्षापंक्ति के दम पर टीम ने अब तक केवल एक ही गोल खाया है और उसे एक भी हार नहीं मिली है। संताना टीम के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

हैदराबाद के सहायक कोच थांगबोई सिंगतो ने कहा, ‘‘ यह सच है कि डिफेंस में हम अच्छा कर रहे हैं। लेकिन हमें अधिक गोल करने होंगे और यह हमारा लक्ष्य है। ’’

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में