अटवाल यूएस सीनियर ओपन में शीर्ष 10 में

अटवाल यूएस सीनियर ओपन में शीर्ष 10 में

अटवाल यूएस सीनियर ओपन में शीर्ष 10 में
Modified Date: June 28, 2025 / 07:37 pm IST
Published Date: June 28, 2025 7:37 pm IST

कोलोराडो स्प्रिंग्स (अमेरिका) 28 जून (भाषा) भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल ने दूसरे दौर के आखिर में दो बर्डी लगाकर यहां यूएस (अमेरिकी) सीनियर ओपन के शीर्ष 10 में जगह बना ली।

पीजीए टूर पर जीत दर्ज करने वाले एकमात्र भारतीय अटवाल ने अब लगातार दो इवन पार दौर के बाद संयुक्त 10वें स्थान पर हैं।

शुरुआती दौर में दो बर्डी और दो बोगी लगाने वाले अटवाल ने दूसरे दौर के 11वें होल पर बोगी और 15वें होल पर डबल बोगी कर बैठे। उन्होंने 17वें, सातवें और आठवें होल पर बर्डी के साथ वापसी की।

 ⁠

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में