अटवाल जॉन डीयरे क्लासिक गोल्फ में संयुक्त 89वें स्थान पर

अटवाल जॉन डीयरे क्लासिक गोल्फ में संयुक्त 89वें स्थान पर

अटवाल जॉन डीयरे क्लासिक गोल्फ में संयुक्त 89वें स्थान पर
Modified Date: July 7, 2023 / 02:33 pm IST
Published Date: July 7, 2023 2:33 pm IST

सिल्विस (अमेरिका), सात जुलाई (भाषा ) भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल जॉन डीयरे क्लासिक के पहले दौर में इवन पार 71 का स्कोर करके संयुक्त 89वें स्थान पर रहे और अब उन्हें कट में प्रवेश के लिये दूसरे दौर में बहुत अच्छा प्रदर्शन करना होगा ।

इस साल सीनियर टूर से जुड़े अटवाल पीजीए टूर पर सफलता हासिल करने वाले इकलौते भारतीय गोल्फर हैं ।

जॉन ब्लिक्स्ट ने नौ अंडर 62 के सकोर के साथ ग्रेसन मर्रे पर दो शॉट की बढत बना ली है ।

 ⁠

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में