अटवाल ने 68 का कार्ड खेला, कोर्न फेरी टूर में संयुक्त 49वें स्थान पर रहे

अटवाल ने 68 का कार्ड खेला, कोर्न फेरी टूर में संयुक्त 49वें स्थान पर रहे

अटवाल ने 68 का कार्ड खेला, कोर्न फेरी टूर में संयुक्त 49वें स्थान पर रहे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: June 7, 2021 7:54 am IST

रेलीग (अमेरिका), सात जून (भाषा) भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल ने शानदार वापसी करके कोर्न फेरी टूर के रेक्स हास्पिटल ओपन के अंतिम दौर में तीन अंडर 68 का कार्ड खेला और आखिर में वह संयुक्त 49वें स्थान पर रहे।

दो महीने से भी अधिक समय बाद खेल रहे अटवाल ने चार दौर में 66-68-71-68 का स्कोर बनाया और उनका कुल योग आठ अंडर 276 रहा।

अटवाल ने अंतिम दौर में 10वें होल से शुरुआत की तथा पांचवें होल तक पार स्कोर स्कोर बनाया। पांचवां होल उनका दिन में 14वां होल था। इसके बाद उन्होंने छठे से आठवें होल के बीच बर्डी बनायी और नौवें होल में पार स्कोर के साथ टूर्नामेंट का समापन किया।

 ⁠

चिली के मितो परेरा ने प्लेआफ में स्टीफन जागेर को हराकर खिताब जीता और पीजीए टूर का अपना कार्ड सुरक्षित रखा।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में