पेबल बीच, चार फरवरी ( भाषा ) भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल को तेज हवाओं के बीच फॉर्म तलाशने के लिये जूझना पड़ा और स्पायग्लास हिल गोल्फ कोर्स पर एटी एंड टी पेबल बीच प्रो एम के दूसरे दौर के बाद वह तीन ओवर 75 के स्कोर के साथ 130वें स्थान पर खिसक गए ।
कुर्त कितायामा ने एकल बढत बना ली है जिन्होंने दो अंडर 70 का स्कोर किया । उनका कुल स्कोर नौ अंडर 134 है ।
उनसे एक स्ट्रोक नीचे कीथ मिशेल, ब्रेंडन वू, जोसेफ ब्रामलेट और हैंब लेबियोडा हैं ।
भाषा
मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर खेल क्रिकेट दुर्रानी
1 hour agoIPL 2023: Mumbai और RCB के मैच में ग्रहण बन…
2 hours ago