AUS vs SL Worldcup 2023
लखनऊ: इकाना स्टेडियम में खेले गए विश्व कप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराते हुए अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका की टीम 125 रनों की ओपनिंग साझेदारी के बावजूद केवल 209 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने ये लक्ष्य 35.2 ओवरों में हासिल कर लिया।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ उनके लिए मुख्य नायक रहे। एक समय श्रीलंका ने 125 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर ली थी, लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने दोनों ओपनर्स को आउट करके अपनी टीम को वापस आने का मौका दिया। इसके बाद लेग-स्पिनर ऐडम जैम्पा ने अपनी फिरकी का जादू चलाया और श्रीलंका के बल्लेबाज़ों का तू चल मैं आया शुरु हो गया। जैम्पा ने चार विकेट लिए तो वहीं मिचेल स्टार्क ने भी दो विकेट अपने नाम किया। इतनी बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी के बाद 84 रनों के अंदर श्रीलंका को समेटना ऑस्ट्रेलिया के लिए अदभुत वापसी थी। शुरुआत में ही दो बड़े विकेट गंवाने के बाद मिचेल मार्श ने जिस अंदाज में अर्धशतक लगाया वह भी ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम रहा। जहां श्रीलंका के गेंदबाज़ दबदबा बनाने की कोशिश कर रहे थे वहीं मार्श ने लगातार आक्रमण जारी रखा था।
#ICCCricketWorldCup23 लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया। https://t.co/1O9bODAJz3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023