ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को नौ विकेट से हराकर सुपर-8 में जगह बनाई

ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को नौ विकेट से हराकर सुपर-8 में जगह बनाई

ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को नौ विकेट से हराकर सुपर-8 में जगह बनाई
Modified Date: June 12, 2024 / 08:51 am IST
Published Date: June 12, 2024 8:51 am IST

नॉर्थ साउंड (एंटीगा), 12 जून (भाषा) ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को नौ विकेट से हराकर टी-20 विश्व कप के ‘सुपर-8’ में अपनी जगह पक्की कर ली।

ऑस्ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए नामीबिया को मात्र 72 रन पर ढेर कर दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 5.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श क्रमशः 34 और 18 रन बनाकर नाबाद रहे।

जोश हेजलवुड ने नामीबिया के सलामी बल्लेबाजों माइकल वैन लिंगेन और निको डेविन को आउट किया। ऑस्ट्रेलिया लेग स्पिनर एडम जंपा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल 12 रन देकर चार विकेट झटके, जिससे नामीबिया टीम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने न्यूनतम स्कोर पर आउट हो गई।

 ⁠

गेरहार्ड इरास्मस ने नामीबिया के लिए 43 गेंदों पर 36 रन बनाये।

भाषा

देवेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में