आस्ट्रेलिया ने सउदी अरब को हराकर विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया

आस्ट्रेलिया ने सउदी अरब को हराकर विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया

आस्ट्रेलिया ने सउदी अरब को हराकर विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया
Modified Date: June 11, 2025 / 10:53 am IST
Published Date: June 11, 2025 10:53 am IST

मेलबर्न, 11 जून (एपी) कोनोर मेटकाफे ने आस्ट्रेलिया के लिये पहला गोल किया और सउदी अरब पर 2 . 1 से जीत के साथ टीम को लगातार छठी बार विश्व कप में जगह दिलवाने में सूत्रधार की भूमिका निभाई ।

मिचेल ड्यूक ने दूसरा गोल किया । आस्ट्रेलिया को विश्व कप में सीधे जगह बनाने के लिये पांच गोल के अंतर से हार टालनी थी । मेटकाफे ने हाफटाइम से ठीक पहले गोल दागा जबकि ड्यूक ने 48वें मिनट में हेडर लगाया ।

सउदी अरब के लिये 19वें मिनट में अब्दुल रहमान अल ओबुद ने गोल किया था ।

 ⁠

आस्ट्रेलिया के लिये सौवां मैच खेल रहे गोलकीपर मैट रियान ने पांच गोल बचाये जिनमें आखिरी क्षणों में मिली पेनल्टी भी थी ।

इससे पहले जापान ने इंडोनेशिया को 6 . 0 से मात देकर लगातार आठवीं बार विश्व कप में जगह बनाई । वहीं दक्षिण कोरिया ने कुवैत को 4 . 0 से हराकर लगातार 11वीं बार विश्व कप में प्रवेश किया ।

ओमान से 1 . 1 से ड्रॉ खेलने के बाद फलस्तीन दौड़ से बाहर हो गया ।

एशिया आस्ट्रेलिया से जापान, ईरान, दक्षिण कोरिया, उजबेकिस्तान, जोर्डन क्वालीफाई कर चुके हैं । एशिया से तीसरे चौथे स्थान पर रही छह टीमों में से दो और क्वालीफाई करेंगी और यह दौर अक्टूबर में खेला जायेगा । ये टीमें ओमान, कतर, ईराक, सउदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात हैं ।

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में