आस्ट्रेलिया दौरे से खुद का आकलन करने में मदद मिलेगी : महिला हॉकी कोच हरेंद्र

आस्ट्रेलिया दौरे से खुद का आकलन करने में मदद मिलेगी : महिला हॉकी कोच हरेंद्र

आस्ट्रेलिया दौरे से खुद का आकलन करने में मदद मिलेगी : महिला हॉकी कोच हरेंद्र
Modified Date: April 25, 2025 / 02:09 pm IST
Published Date: April 25, 2025 2:09 pm IST

पर्थ, 25 अप्रैल (भाषा) भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि शनिवार से शुरू हो रहे आस्ट्रेलिया दौरे से टीम को खुद का आकलन करने में मदद मिलेगी और इस दौरे पर भविष्य को ध्यान में रखकर विभिन्न संयोजन आजमाये जायेंगे ।

सलीमा टेटे की कप्तानी वाली भारतीय टीम 26 और 27 अप्रैल को यहां आस्ट्रेलिया ए से और एक , तीन तथा चार मई को आस्ट्रेलिया की सीनियर टीम से खेलेगी ।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए 16 मैचों में से दस आस्ट्रेलिया ने जीते जबकि तीन ड्रॉ रहे हैं ।

 ⁠

पेरिस ओलंपिक के लिये भारतीय महिला टीम के क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद यानेके शॉपमैन की जगह कोच बने हरेंद्र ने कहा ,‘‘ टीम ने बेंगलुरू में कड़ा अभ्यास किया है और इस दौरे से पता चलेगा कि हम कहां ठहरते हैं ।’’

हरेंद्र ने कहा ,‘‘ हमारा फोकस खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का एक्सपोजर देने , टीम की गहराई बढाने और नये संयोजन आजमाने पर है । आस्ट्रेलिया ए और सीनियर आस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ उनके मैदान पर खेलने से काफी कुछ सीखने को मिलेगा और हम भविष्य के टूर्नामेंटों के लिये खुद को तैयार कर सकेंगे ।’’

भारत ने हाल ही में प्रो लीग में दो जीत दर्ज की और शूटआउट में नीदरलैंड को हराया ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में