pakistan vs australia: पहले ODI में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से दी मात.. हार के साथ हुई मोहम्मद रिजवान के कप्तानी करियर की शुरुआत..
Australia won the first ODI against Pakistan by 2 wickets नए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 44 रनों की पारी खेली। इस मुकाबले में पूर्व कप्तान बाबर आजम कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और महज 37 रन बनाकर आउट हो गए।
Australia won the first ODI against Pakistan by 2 wickets
Australia won the first ODI against Pakistan by 2 wickets: मेलबर्न। यहाँ खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दो विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं को 204 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8 विकेट गंवाकर 47वें ओवर में हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने 44 तो युवा बैटर जोश इंगलिश ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाये।
Australia vs Pakistan, 1st ODI Live Cricket Score
Australia won the first ODI against Pakistan by 2 wickets: बात करें पाकिस्तानी पारी की तो उनकी तरफ से नए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 44 रनों की पारी खेली। इस मुकाबले में पूर्व कप्तान बाबर आजम कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और महज 37 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि टैलेन्डर नसीम शाह ने अच्छी बल्लेबाजी की और 40 रनों का योगदान दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
Click to Full Cricket Score
A thrilling start to the ODI series sees Australia emerge victorious in a nail-biting contest against Pakistan 😯#AUSvPAK: https://t.co/kxMj5UZEiG pic.twitter.com/naTy5ajGeR
— ICC (@ICC) November 4, 2024

Facebook



