ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी सौंपी

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी सौंपी

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी सौंपी
Modified Date: November 19, 2023 / 01:39 pm IST
Published Date: November 19, 2023 1:39 pm IST

अहमदाबाद, 19 नवंबर (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ वनडे विश्व कप के फाइनल में रविवार को यहां टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में खेलने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

भारत अभी तक अपने सभी 10 मैच जीत कर फाइनल में पहुंचा है। उसने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

 ⁠

यह केवल दूसरा अवसर है जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में 2003 में खेले गए विश्व कप का फाइनल इन दोनों टीम के बीच खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में