आस्ट्रेलिया के चार विकेट पर 364 रन
आस्ट्रेलिया के चार विकेट पर 364 रन
रावलपिंडी, सात मार्च (एपी) पाकिस्तान ने सपाट विकेट पर दूसरी नई गेंद से दो विकेट चटकाए लेकिन इसके बावजूद आस्ट्रेलिया ने सोमवार को पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन चाय तक पहली पारी में चार विकेट पर 364 रन बना लिए।
इससे पहले मैदान गीला होने के कारण सुबह के सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।
आस्ट्रेलिया की टीम 1998 के बाद पाकिस्तान में पहला टेस्ट खेल रही है। मार्नस लाबुशेन (90) आस्ट्रेलिया की पारी में शतक से चूकने वाले दूसरे बल्लेबाज बने जब उन्होंने नई गेंद से तीसरे ओवर में शाहीन अफरीदी की गेंद पर स्लिप में कैच थमाया।
सलामी बल्लेबाज उस्माना ख्वाजा भी उस देश के खिलाफ 97 रन बनाकर शतक से चूक गए थे जहां उनका जन्म हुआ था। उन्होंने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (68) के साथ पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़े थे।
ट्रेविस हेड (08) सपाट पिच का फायदा उठाने में नाकाम रहे। उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को कैच थमाया।
आस्ट्रेलिया की टीम दो विकेट पर 271 रन से आगे खेलने उतरी। लाबुशेन ने 69 जबकि स्टीव स्मिथ ने 24 रन से आगे खेलना शुरू किया।
दोनों ने टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया जिसके बाद लाबुशेन दूसरी नई गेंद से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने जिससे स्मिथ के साथ उनकी तीसरे विकेट की 108 रन की साझेदारी का अंत हुआ।
टीम ने 15 रन बाद हेड का विकेट भी गंवा दिया।
स्मिथ और कैमरून ग्रीन (नाबाद 18) ने हालांकि इसके बाद चाय तक टीम को और झटके नहीं लगने दिए। स्मिथ ने छह चौकों की मदद से 112 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। चाय के समय वह 61 रन बनाकर खेल रहे थे।
आस्ट्रेलिया की टीम अब भी पाकिस्तान से 112 रन पीछे है जिसने अजहर अली (185) और इमाम अल हक (157) के शतकों की बदौलत चार विकेट पर 476 रन बनाकर पारी घोषित की थी।
इससे पहले रात को तेज बारिश के कारण मैदान गीला होने के कारण सुबह के सत्र में खेल नहीं हो पाया।
एपी सुधीर मोना
मोना

Facebook



